इंजेक्शन के बाद कैप्सूल का नशा : तस्कर हत्थे चढ़ा

112 नशीले कैप्सूल काली पन्नी में छिपाकर घूम रहा था आरोपी

20 वर्षों से खुद भी कर रहा था नशा, जरूरत पर बेचता भी था

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

बनभूलपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 112 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। आरोपी पिछले दो दशकों से खुद भी इन कैप्सूल का सेवन करता रहा है और आर्थिक जरूरत पड़ने पर उन्हें बेचता भी था।

मिली जानकारी के अनुसार, एसआई नीरज चौहान अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मोहम्मदी मस्जिद गली में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और हाथ में पकड़ी काली पन्नी को टांगों के बीच छिपाने की कोशिश करने लगा। पुलिस को शक हुआ, तो पूछताछ की गई। आरोपी ने पन्नी सौंप दी, जिसे खोलने पर 15 पत्तों में रखे 112 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान नसीम अहमद (42 वर्ष), निवासी मोहम्मदी मस्जिद वाली गली, इन्द्रानगर के रूप में बताई। उसने स्वीकार किया कि वह पिछले 18-20 वर्षों से नशे का आदी है और गोला पार्किंग बाईपास पर स्थित फैय्याज नामक व्यक्ति से यह कैप्सूल खरीदता है। उसने यह भी कबूला कि वह खर्च निकालने के लिए यह नशीला पदार्थ अन्य नशेड़ियों को बेचता है। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है।

 

 

 

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें