कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने की डांडिया महोत्सव में शिरकत

खबरों की दुनिया, रामनगर

नवरात्रि के मौके पर रामनगर में आयोजित भव्य डांडिया महोत्सव में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने डांडिया नृत्य को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि यह त्योहार धीरे-धीरे वैश्विक पहचान बना रहा है। मंत्री ने कहा कि डांडिया हमारी सांस्कृतिक परंपरा को न केवल मजबूत करता है बल्कि समाज को एकता और उमंग के सूत्र में भी पिरोता है।

उन्होंने कहा कि आज देश से लेकर विदेश तक डांडिया की धूम है, जो हमारी संस्कृति की लोकप्रियता का प्रतीक है। रेखा आर्या ने डांडिया को फिटनेस की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह नृत्य शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है और युवाओं को पारंपरिक उत्सव के साथ स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देता है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रामनगर मंजू नेगी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा रावत, इंद्र रावत, संजय नेगी, किरण मठपाल आदि उपस्थित रहे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें