सरकारी शिक्षिका का जला शव मिला, हत्या की आशंका

लिव इन में रह रहा कथित पति भी हिरासत में

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

कोतवाली इलाके की पॉश कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 53 वर्षीय सरकारी स्कूल की शिक्षिका का जला हुआ शव कमरे में पड़ा मिला। हैरानी की बात यह है कि दिनदहाड़े हुई इस वारदात के दौरान किसी भी पड़ोसी ने महिला की चीख पुकार तक नहीं सुनी। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और संदेहास्पद लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे तथाकथित पति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार कौशल्या फेज-दो के मकान नंबर 35 ए में सरकारी स्कूल की टीचर 53 वर्षीय सुषमा पंत अपने तथाकथित पति के साथ रहती थी। रोजमर्रा की भांति शिक्षिका ने दिनचर्या का कार्य किया। अचानक साढ़े 11 बजे तथाकथित पति आया और शोर मचा कर बताया की उसकी पत्नी यानी सुषमा पंत का जला हुआ शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है। इसके बाद कॉलोनी में हड़कंप मच गया और पलक झपकते ही इलाका पुलिस वाहनों के हूटर से गूंज उठा। इस दौरान फॉरेंसिक टीम के दरोगा सत्यप्रकाश रायपा और एसएसआई नवीन बुधानी ने देखा कि शिक्षिका का जला शव बिस्तर के नीचे पड़ा हुआ है और बिस्तर भी जला पड़ा है। प्रारंभिक पूछताछ में जब ज्यादातर पड़ोसियों ने तथाकथित पति पर गंभीर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू किए तो पुलिस ने संदेहास्पद मानते हुए आरोपी पति को भी हिरासत में ले लिया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी तथाकथित पति से पूछताछ भी शुरू कर दी है, लेकिन हर कोई घटना को लेकर हैरानी और शिक्षिका के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहा था। स्थिति को देखते हुए पुलिस भी हत्या मान रही है और हत्या व आत्महत्या की दिशा में तफ्तीश शुरू कर दी है।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें