खेड़ा में गोलियां चली, युवक के हाथ पर लगी गोली

18 जून की रात्रि साढ़े 10 बजे की है घटना

खेड़ा बस्ती में बुधवार की रात्रि हथियारबंद कुछ युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। एक युवक गोली लगने से घायल हो गया और आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर

वार्ड-17 खेड़ा बस्ती निवासी मोहम्मद इमरान ने बताया कि 18 जून की रात्रि साढ़े 10 बजे घर के बाहर लड़ाई-झगड़े का शोर हो रहा था तो वह और उसके पिता मोहम्मद हारून घर के बाहर चौराहे पर आए। देखा कि बस्ती का ही रहने वाला नंदन उर्फ चंदन यादव, एजाज व रिजवी एक राय होकर अयान नाम के युवक को बेरहमी से पीट रहे थे। जब बीच बचाव की कोशिश की तो हमलावर आवेश में आए और चंदन नाम के युवक ने दोनों आरोपियों के कहने पर पिस्टल निकालकर जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

मोहम्मद इमरान ने बताया कि इस दौरान एक गोली उसके दाहिने हाथ पर लगी और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही कोतवाल मनोज रतूड़ी, चौकी प्रभारी रंपुरा प्रदीप कुमार मय फोर्स के घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया।

 

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें