रिसॉर्ट के अंदर बनी तीन मजारों पर चला बुलडोजर

प्रशासन ने की कार्रवाई, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

खबरों की दुनिया, रामनगर

रामनगर में स्थानीय प्रशासन ने अवैध मजारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को रामनगर के ढेला और ढिकुली इलाके में बनीं तीन अवैध मजारों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह मजार रिसॉर्ट परिसरों के अंदर थी। कार्रवाई के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

शनिवार को ढेला क्षेत्र में अशोका टाइगर ट्रेल और कॉर्बेट व्यू नामक रिसॉर्ट परिसर में बनी दो मजार और ढिकुली के ला पर्ल रिसॉर्ट में बनी एक मजार पर बुलडोजर चला। इन सभी मजारों को बिना अनुमति के रिसॉर्ट परिसर के भीतर बनाया गया था। मौके पर एसडीएम प्रमोद कुमार, राजस्व विभाग, वन विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम मौजूद रही। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया अवैध रूप से बनी तीन मजार ध्वस्त की गई है। इनमें से दो ढेला क्षेत्र और एक ढिकुली स्थित रिसॉर्ट परिसर में थी। इन मजारों को बिना अनुमति के कब्जा कर बनाया गया था। उन्होंने कहा क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। भविष्य में अगर कहीं और भी ऐसी अवैध मजारों की जानकारी मिलती है, तो प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा।

बताया कि लंबे समय से ऐसी शिकायतें मिल रही थी। कॉर्बेट पार्क क्षेत्र के आसपास इस तरह के निर्माण से न केवल जंगलों को नुकसान पहुंचता है, बल्कि इससे धार्मिक सौहार्द भी प्रभावित हो सकता है। सूत्र बताते हैं कि रामनगर के आसपास के क्षेत्रों में बनी अन्य मजारों की भी जांच की जा रही है। वन क्षेत्र, रिसॉर्ट परिसर, नदी किनारे और अन्य संवेदनशील स्थानों पर बने किसी भी प्रकार के अवैध ढांचों की सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें