खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
बीएसएफ के सेवानिवृत्त जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक ड्यूटी से लौटा था और जिस दिन लौटा था उसी दिन उसकी मौत हो गई। मूलरूप से शांतिपुरी नंबर 4 निवासी गंगा सिंह मेहता (48 वर्ष) पुत्र दीवान सिंह बीएसएफ से सेवानिवृत्त हैं और गायत्रीनगर शिवालिक विहार शीशमहल में पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते थे। पुलिस के मुताबिक सोमवार को गंगा अचानक घर में बेहोश हो गए। उन्हें बेस ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



