बीएससी की छात्रा ने किया सुसाइड

रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप राजा कॉलोनी की है घटना

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में बीएससी द्वितीय की छात्रा द्वारा सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रेमी द्वारा शादी से इंकार किए जाने के बाद छात्रा ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार राकेश रस्तोगी ट्रांजिट कैंप स्थित राजा कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है और सिडकुल कंपनी में नौकरी करता था। अस्वस्थ होने के कारण घर पर ही रहने लगा। उसकी 18 वर्षीय बेटी रितु रस्तोगी डिग्री कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और घर पर ही ट्यूशन पढ़ा कर घर का खर्च उठा रही थी। सोमवार की दोपहर अचानक जब युवती की मां ने देखा कि रितु फंदे पर लटकी है तो वह गश खाकर जमीन पर गिर गई। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय घटनास्थल पहुंचे और जानकारी ली। पता चला कि युवती का चार वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था और जब वह बालिग हुई तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया। बताया कि युवक ने बालिग होने पर शादी का आश्वासन दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया और सुसाइड प्रकरण की तफ्तीश शुरू कर दी है। वहीं युवती की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें