
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
रामनगर पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए कुशल पतारसी एवं सुरागरसी से दो आरोपियों को भवानीगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर सफल ऑपरेशन अंजाम दिया। पूछताछ में अभियुक्त शानू खान के कब्जे से अवैध हथियार एक तमन्चा 12 बोर मय एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई। दोनों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही जारी है। गिरफ्तारी युवक शानू खान पुत्र रईस खान, नई बस्ती गुलरघट्टी, रामनगर, उम्र 36 वर्ष व शाहरूख खान पुत्र रईस अहमद, नई बस्ती गुलरघट्टी, रामनगर, उम्र 30 वर्ष हैं।

