
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से जनजीवन पटरी से उतर गया है। बीते रविवार रात बारिश शुरू हुई, जो सोमवार सुबह तक जारी रही। लगातार बारिश के चलते अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग फिर एक बार बंद हो गया। हाइवे बंद होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
क्वारब की दरकती पहाड़ी लंबे समय से मुसीबत का सबब बनी हुई है। अब इन दिनों लगातार बारिश के चलते यहां पर खतरा और अधिक बढ़ गया है। दो दिनों से हो रही बारिश के कारण सोमवार सुबह क्वारब की पहाड़ी दरक गई। जिससे एनएच पर यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया। घंटों यात्रियों को मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा, लेकिन मार्ग को खोला नहीं जा सका। मजबूरन लोगों को वैकप्लिक मार्ग खैरना-रानीखेत और शहरफाटक से आवाजाही करनी पड़ी। इसमें लोगों को डेढ़ से दो घंटे का अतिरिक्त समय के साथ अधिक किराया चुकाना पड़ा। इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि लगातार के होने के चलते मार्ग खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मौके पर प्रशासन की जेसीबी तैनात की गई है।






