अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे में पहाड़ी से गिरे बोल्डरों ने रोकी आवाजाही

क्वारब के पास फिर दरका पहाड़

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से जनजीवन पटरी से उतर गया है। बीते रविवार रात बारिश शुरू हुई, जो सोमवार सुबह तक जारी रही। लगातार बारिश के चलते अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग फिर एक बार बंद हो गया। हाइवे बंद होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

क्वारब की दरकती पहाड़ी लंबे समय से मुसीबत का सबब बनी हुई है। अब इन दिनों लगातार बारिश के चलते यहां पर खतरा और अधिक बढ़ गया है। दो दिनों से हो रही बारिश के कारण सोमवार सुबह क्वारब की पहाड़ी दरक गई। जिससे एनएच पर यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया। घंटों यात्रियों को मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा, लेकिन मार्ग को खोला नहीं जा सका। मजबूरन लोगों को वैकप्लिक मार्ग खैरना-रानीखेत और शहरफाटक से आवाजाही करनी पड़ी। इसमें लोगों को डेढ़ से दो घंटे का अतिरिक्त समय के साथ अधिक किराया चुकाना पड़ा। इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि लगातार के होने के चलते मार्ग खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मौके पर प्रशासन की जेसीबी तैनात की गई है।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें