
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
भवाली से अल्मोड़ा जाने वाले मार्ग पर छड़ा के पास पहाड़ से नीचे आकर बोल्डर गिर गया। गनीमत है कि इस बोल्डर की चपेट में कोई वाहन सवार नहीं आया। बोल्डर से सड़क में बड़ा गड्ढा हो गया। बाद में जेसीबी से मलबा हटाकर किसी तरह मार्ग को सुचारू किया गया।
नैनीताल जिले में मूसलाधार बारिश होने से मार्गों पर दिक्कतें बरकरार हैं। सोमवार को गरमपानी के पास छड़ा में एक बड़ा बोल्डर अचानक आकर भवाली-अल्मोड़ा मार्ग पर गिर गया। जिससे यहां मार्ग को काफी नुकसान भी हुआ। यातायात को तुरंत ही बंद कराया। सूचना मिलते ही कैंचीधाम एसडीएम मोनिका मौके पर पहुंचीं और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की मदद से मलबा हटवाया। मार्ग को फिलहाल छोटे वाहनों के लिए सुचारू बना दिया गया है। एडीएम विवेक राय ने बताया कि मार्ग पर यातायात को सुचारू करा दिया गया है। उन्होंने लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी। इसके अलावा पदमपुरी-बबियाड़ मार्ग किमी 27 पर करीब 22 मीटर तक बारिश की वजह से खराब हो गई है। इस मार्ग को भी बंद करा दिया गया था। इस मार्ग को मंगलवार तक सही करके खोल दिया जाएगा। इस मार्ग के बंद होने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। इनके अलावा पटोडी-हल्दयानी, रामनगर-भंडारपानी, तल्लीपाली-सूखा मार्ग, अंबेडकर-रिखोली, भुजियाघाट-सूर्यागांव, मोरनोला-भीड़ापानी मार्ग भी बंद चल रहे हैं।

