
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/नैनीताल
लगातार हो रही बारिश के कारण हनुमानगढ़ी के पास नैनीताल रोड पर एक बड़ा बोल्डर अचानक सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी पर गिर पड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात रही कि हादसे के वक्त गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह पिकअप रात से ही उसी स्थान पर खड़ी थी। सुबह के वक्त तेज बारिश के बीच अचानक पहाड़ी से एक बोल्डर नीचे गिरा और सीधे वाहन पर आ गिरा। जोरदार आवाज सुनकर लोग मौके की ओर दौड़े और घटना की सूचना प्रशासन को दी। उत्तराखंड में बीते कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं।





