
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
जागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे उत्तर प्रदेश के पर्यटक आधी रात मूसलधार बारिश से उफान पर आए शेरनाले के बहाव में फंस गए। पर्यटकों की कार नाले में बह कर पलट गई और वहां चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची चोरगलिया पुलिस ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नाले से कार में सवार सभी 10 पर्यटकों को तेज बहाव के बीच से सुरक्षित निकाल लिया।
पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले अमन कश्यप, चालक राहुल कश्यप, टीटू दिवाकर, मनीष लोधी, रमेश चन्द्र, चन्द्र सैन, अंकित कटियार, करन लोधी, रोहित कश्यप और अभिमन्यु कुछ दिन पूर्व कार संख्या यूके 18 एफ 2000 से उत्तराखंड घूमने आए थे। सभी ने रविवार को जागेश्वर धाम में दर्शन किए और फिर वापस लौट रहे थे। रविवार को जमकर बारिश हुई और जब पर्यटक हल्द्वानी-चोरगलिया रोड पर शेरनाला पहुंचे तो उसमें पानी कम था। कार चालक ने कार को नाले में उतार दी और जैसे ही कार कुछ आगे पहुंची तो नाले में अचानक पानी बढ़ने लगा और तभी एक तेज बहाव से कार पलट गई। पर्यटक तेज बहाव के बीच कार में फंस गए। इधर, जैसे ही चोरगलिया पुलिस को घटना की सूचना मिली तो थानाध्यक्ष राजेश जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तेज बहाव की परवाह किए बगैर पर्यटकों को बचाने का फैसला लिया और नाले में उतर गए। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी 10 पर्यटकों को नाले से सकुशल बाहर निकाल लिया। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने चोरगलिया पुलिस के हौसले की तारीफ की है। टीम में चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश जोशी, हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह, कांस्टेबल अकुंश चन्याल, मो. नाजिर, दिनेश लाल और होमगार्ड दिनेश सिंह थे।



