–5 गंभीर रूप से घायल
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/चंपावत
उत्तराखंड के चंपावत जिले में लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाघधार–सिंगदा के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शादी की बारात से लौट रही बोलेरो कैम्पर अनियंत्रित होकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में कुल आठ लोगों की जान चली गई, जबकि पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि वाहन चालक कथित तौर पर शराब के नशे में था, जिसके चलते उसने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और यह दर्दनाक हादसा हो गया।
हादसे में एक मां और उसके छह वर्षीय बेटे की भी दर्दनाक मौत हो गई। घटना रात लगभग 2:30 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही लोहाघाट पुलिस, फायर ब्रिगेड टीम और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को खाई से निकालकर उपजिला अस्पताल लोहाघाट पहुंचाया गया। मरने वालों में भावना चौबे, प्रियांशु (6 वर्ष) पुत्र भावना चौबे, प्रकाश चंद्र उनियाल (40 वर्ष), केवल चंद्र उनियाल (35 वर्ष) निवासी बिलासपुर, सुरेश नौटियाल (32 वर्ष) निवासी पंतनगर (ऊधम सिंह नगर) शामिल हैं। वहीं धीरज, पुत्र प्रकाश चंद्र, रुद्रपुर, राजेश (14 वर्ष), पुत्र उमेश चंद्र जोशी लाखतोली, चेतन चौबे (5 वर्ष), पुत्र सुरेश चौबे दिल्ली, भास्कर पांडा चालक, किलोटा व देवदत्त (38 वर्ष), पुत्र रामदत्त सल्ला भटकोट, शेराघाट गंभीर रूप से घायल हैं।

