खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने खुलेआम वोटों की चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमारे सदस्यों को मारा पीटा गया और उनका अपहरण किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पर भी हाथ उठाया गया। कहा कि एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा इस मामले में पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं। उन्होंने यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव और मानसून सत्र को लेकर हुई अपनी प्रेस वार्ता में कही।
नैनीताल रोड स्थित एक होटल में हुई प्रेस वार्ता में विधायक सुमित ने कहा कि फेसबुक के माध्यम से जनता ने देखा कि उस दिन नैनीताल में किस हद तक अराजकता की गई। गुंडों और भाजपा के नेताओं ने मिलकर हमारे सदस्यों को उठा लिया। हमारे पास 15 सदस्यों का समर्थन था और भाजपा के पास 12 सदस्यों का समर्थन था। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर छाते से हमला किया गया। आज छाता मारा है कल को ये लोग गोली भी मार देंगे। कहा कि अगली बार हमें भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा और साथ ही अब जब भी पंचायत चुनाव होंगे लोग अपने सदस्यों को लेकर पहले कोर्ट जाएंगे। इसके साथ ही बेतालघाट में पंचायत चुनाव के दौरान गोली चली। कहा कांग्रेस की जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट तक का अपहरण करना चाह रहे थे। कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को इस बात का स्वत: संज्ञान लेकर चर्चा करानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जब हमने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर नियम 310 के तहत चर्चा कराने की बात कही तो सरकार नहीं मानी। इसलिए हमने सदन में ऐतहासिक धरना दिया। कहा कि हमारी मांग थी कि डीएम वंदना सिंह और एसएसपी मीणा को हटाया जाए लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है जबकि हाईकोर्ट तक एसएसपी को हटाने को लेकर टिप्पणी कर चुका है। हमें उम्मीद है कि हाईकोर्ट हमारी सुनेगा और इस चुनाव में रिपोलिंग होगी। उन्होंने कहा कि पांचों सदस्यों से दबाव में बयान लिए गए हैं। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, मयंक भट्ट, सतीश नैनवाल, हेमंत बगडवाल आदि रहे।






