खबरों की दुनिया, नैनीताल
क्रिसमस की शाम से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक का शव शनिवार, 3 जनवरी को नैनी झील से बरामद हुआ। मृतक की पहचान नैनीताल निवासी रोहन शर्मा (20) पुत्र पुष्कर शर्मा, निवासी पिलग्रिम हाउस, मल्लीताल के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार रोहन 25 दिसंबर की शाम बिना बताए घर से निकल गया था। काफी खोजबीन के बावजूद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो 30 दिसंबर को मल्लीताल कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से पुलिस युवक की तलाश में जुटी थी। शनिवार दोपहर स्थानीय लोगों ने ठंडी सड़क स्थित शनि मंदिर के पास नैनी झील में एक शव उतराता देखा, जिसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाव चालकों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला। परिजनों को बुलाकर शव की पहचान कराई गई, जिसकी पुष्टि रोहन शर्मा के रूप में हुई।
एसएसआई दिनेश जोशी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक घर से नाराज होकर निकला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। युवक की मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

