जगतपुरा में खूनी संघर्ष, जमकर चले धारदार हथियार

तीन लोग घायल, गाड़ियां क्षतिग्रस्त

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

थाना ट्रांजिट कैंप के जगतपुरा में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया। देखते ही देखते जमकर धारदार हथियार चलने लगे। चाकू व तलवार के हमलों से दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। वहीं एक कार व दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। संघर्ष के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार वार्ड छह जगतपुरा निवासी फैजान गुरुवार की देर रात्रि 9 बजे बाइक से बाजार जा रहा था। तभी पुरानी रंजिश के कारण उसका पड़ोसी युवक साजिद से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पहले हाथापाई शुरू होने लगी और देखते ही देखते धारदार हथियार चलने लगे। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर ईंट पत्थर बरसाने लगे। फैजान का आरोप था कि हमलावरों ने उसकी कार और दूसरे पक्ष ने दो बाइक को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया। संघर्ष में दोनों पक्षों के फैजान फुरकान अली और इशरत अली भी खून से लथपथ हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। सूचना मिलने पर थाना ट्रांजिट कैंप और आवास विकास पुलिस चौकी का फोर्स भी घटनास्थल पहुंचा और लाठियां फटकार भीड़ को तितर बितर किया। घायल फैजान का कहना था कि पड़ोसी साजिद को दीपावली पर तेज रफ्तार बाइक चलाने पर रोका था। तभी से आरोपी रंजिश रखता है और गुरुवार की रात्रि भी हमले के दौरान गर्दन पर चाकू मारने का प्रयास किया। लेकिन चाकू का वार बाजू पर लगा। वहीं तीस हजार की नगदी भी लूट ली गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक उसकी हत्या की कोशिश कर चुका है और भविष्य में जानमाल का खतरा बना हुआ है। वहीं दूसरे पक्ष के फुरकान का कहना था कि संघर्ष के दौरान जब आरोपी युवक को समझाने की कोशिश की तो फैजान पक्ष की ओर से एक युवक ने हाथ पकड़ उसकी कलाई की नस चाकू से काट डाली और खून की धार निकल पड़ी। वहीं इशरत का आरोप था कि बीच बचाव के दौरान सिर पर जानलेवा तलवार से हमला किया। दोनों ही खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गये।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें