ब्लॉगर बिरजू मयाल गिरफ्तार

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

रामनगर पुलिस ने ब्लॉगर बिरजू मयाल को सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने और जान से मारने धमकी देने के आरोपों में गिरफ्तार किया है। बिरजू के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं । पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ लोगों से अवैध वसूली, जान से मारने की धमकी और छेड़छाड़ के अभियोग दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक 27 जुलाई को थाना रामनगर में तीन अलग-अलग शिकायतकर्ताओं ने बिरजू मयाल के खिलाफ तहरीर दी, जिनमें गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने तथा पैसों की मांग और महिलाओं से अभद्रता के आरोप शामिल हैं। वादी राकेश नैनवाल निवासी ग्राम ढिकुली द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, बिरजू मयाल ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इस पर धारा 351(3)/352 बीएनएस के तहत अभियोग दर्ज किया गया। दूसरे मुकदमे में वादी दिनेश मेहरा निवासी शिवलालपुर रामनगर ने तहरीर दी कि बिरजू मयाल ने 10 हजार रुपये की मांग की और पैसे न देने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। इस पर धारा 308(2)/351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीसरे मामले में नीमा देवी, निवासी भरतपुरी रामनगर ने शिकायत दी कि 13 जुलाई को को जब बिरजू मयाल और उसकी पत्नी में झगड़ा हुआ और उन्होंने बीच-बचाव किया तो बिरजू मयाल ने उन्हें गाली गलौच, धमकी दी और छेड़छाड़ की। इस पर धारा 74/115(2)/351(3)/352 बीएनएस के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। जांच के बाद पुलिस टीम ने रविवार 27 जुलाई को रामपुर रोड, मंडी गेट के पास से बिरजू मयाल पुत्र उमेद मयाल निवासी नाथूझाला कोटाबाग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गगन दीप, उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा, उपनिरीक्षक राजकुमारी, कांस्टेबल अमित राणा, कांस्टेबल शेखर शामिल रहे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें