खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
ट्रांजिट कैंप में नशा माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि खाकी से बेखौफ माफियाओं ने पार्षद के इशारे पर सिक्योरिटी गार्ड के घर पर इतनी बमबारी की। पूरा परिवार सहमा व भयभीत है। सिक्योरिटी गार्ड ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कैंप निवासी सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि उसका पड़सी कच्ची शराब की भट्टियां संचालित करता है और जुआ, स्मैक और गांजे का धंधा संचालित करता है। जिसका वह लगातार विरोध करता है। 26 सितंबर को पुलिस ने दबिश देकर मादक पदार्थ पकड़ा और आरोपियों को गिरफ़्तार भी कर लिया। माफिया रंजिश रखने लगा और 20 अक्टूबर की रात्रि दस बजे एक पार्षद के इशारे पर नशा माफियाओं ने घर पर धावा बोल दिया और 50 से 60 खतरनाक पटाखे घर में फेंकने शुरू कर दिए। लगातार बमबारी के चलते उसके बच्चे चोटिल होने से बाल-बाल बचे और धमाके से घर भी दहल गया। बताया कि बमबारी के बाद पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है और भयभीत हो चुका है। साथ ही धमकाया कि शिकायत करने की सजा मिलेगी और पूरे परिवार को जलाकर मार दिया जाएगा। शिकायतकर्ता ने पार्षद व उसके गुर्गों पर जानमाल का खतरा बताते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर,थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि तहरीर आने के बाद पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और जल्द ही जांच के बाद कार्रवाई की जाएंगी।

