गार्ड के घर हुए धमाके, पार्षद पर आरोप लगाए

20 अक्टूबर की रात्रि फेंके 60 घातक पटाके

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

ट्रांजिट कैंप में नशा माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि खाकी से बेखौफ माफियाओं ने पार्षद के इशारे पर सिक्योरिटी गार्ड के घर पर इतनी बमबारी की। पूरा परिवार सहमा व भयभीत है। सिक्योरिटी गार्ड ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कैंप निवासी सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि उसका पड़सी कच्ची शराब की भट्टियां संचालित करता है और जुआ, स्मैक और गांजे का धंधा संचालित करता है। जिसका वह लगातार विरोध करता है। 26 सितंबर को पुलिस ने दबिश देकर मादक पदार्थ पकड़ा और आरोपियों को गिरफ़्तार भी कर लिया। माफिया रंजिश रखने लगा और 20 अक्टूबर की रात्रि दस बजे एक पार्षद के इशारे पर नशा माफियाओं ने घर पर धावा बोल दिया और 50 से 60 खतरनाक पटाखे घर में फेंकने शुरू कर दिए। लगातार बमबारी के चलते उसके बच्चे चोटिल होने से बाल-बाल बचे और धमाके से घर भी दहल गया। बताया कि बमबारी के बाद पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है और भयभीत हो चुका है। साथ ही धमकाया कि शिकायत करने की सजा मिलेगी और पूरे परिवार को जलाकर मार दिया जाएगा। शिकायतकर्ता ने पार्षद व उसके गुर्गों पर जानमाल का खतरा बताते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर,थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि तहरीर आने के बाद पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और जल्द ही जांच के बाद कार्रवाई की जाएंगी।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें