विकास कार्यों का श्वेत पत्र जारी करे भाजपा: सुमित

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती अवसर पर प्रदेश सरकार पर हमला बोला। विधायक सुमित ने राज्य सरकार से विकास कार्यों पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। सुमित ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धाकड़ इमेज बनाने को ब्रांडिंग में 1 हजार करोड़ खर्च कर दिए गए इतने में तो हल्द्वानी का आईएसबीटी, अंतर्राष्ट्रीय जू और आईजीआई स्टेडियम की क्रिकेट पिच का फिर से निर्माण हो जाता।

विधायक सुमित ने शनिवार को नैनीताल रोड स्थित होटल में हुई प्रेस वार्ता में कहा कि तीन-चार नवंबर को विशेष सत्र है जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म संबोधित करेंगी। इसको लेकर आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों की बैठक होगी। जिसमें रणनीति तैयारी होगी। उन्होंने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि विकास का दंभ भरने वाली भाजपा सरकार विकास कार्यों का श्वेत पत्र जारी करें और कांग्रेस भी करेगी। स्पष्ट हो जाएगा कि राज्य में विकास किसने किया। इस विकास पत्र में राज्य सरकार बताएं रोजगार सृजन कितना हुआ, सरकारी नौकरियां कितनी दी गईं। उन्होंने कहा कि यह राज्य का सौभाग्य था कि पहली निर्वाचित सरकार कांग्रेस की थी। प्रथम मुख्यमंत्री स्व. एनडी तिवारी ने सिडकुल की स्थापना की जिससे राज्य का औद्योगिक विकास हुआ और लोगों को रोजगार मिला। यदि सिडकुल नहीं होता तो राज्य माओवाद, खूनखराबा वाली सोच को बढ़ गया होता। आरोप लगाया कि 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार का हक अधिकारियों की मिली भगत से पूरा नहीं हो रहा है। राज्य के विशेष कोर्स बीटेक, एमबीएस, बीबीए करने वाले कितने युवाओं को रोजगार मिला। यदि सर्वे हो जाए तो सत्यता बाहर आ जाएगी। सिडकुल की सभी कंपनियों में टॉप मैनेजमेंट में एक भी स्थानीय नहीं है। समूचे उद्योग जगत को देखें तो महज 5 प्रतिशत में टॉप मैनेजमेंट होंगे बाकी 95 प्रतिशत में बाहर के लोग हैं। राज्य की शिक्षा व रोजगार स्थानीय युवाओं के लिए अभिशाप बन गए हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, शोभा बिष्ट, सुहेल सिद्दीकी, मधु सांगुड़ी, एनबी गुणवंत, सतनाम सिंह, हेमंत बगड़वाल, रोहित भट्ट आदि मौजूद रहे।

भाजपा के नेता भी कहते हैं प्राधिकरण में रुपये दो नक्शा पास होगा 

विधायक ने कहा कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। खुद भाजपा के नेता कहते हैं कि जब रुपये दोगो तो नक्शा पास होगा वरना नहीं होगा। आरोप लगाया कि सरकार को मुनाफा देने वाली गौला नदी को निजी हाथों में सौंप दिया। हजारों प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लोगों का रोजगार खतरे में आ गया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ से मैदान तक स्मैक ने युवाओं को जकड़ लिया है, सरकार शिकंजा कसने में नाकाम रही है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें