खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
रामपुर रोड क्षेत्र में देर रात हुई फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इस घटना में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले में भाजपा से जुड़े वार्ड पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान जज फार्म निवासी नितिन के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पार्षद अमित बिष्ट और नितिन के बीच कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी पुरानी रंजिश के चलते देर रात दोनों के बीच घर के बाहर कहासुनी शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि बात फायरिंग तक पहुंच गई। आरोप है कि पार्षद ने गोली चलाई, जिससे नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद परिजन और स्थानीय लोग घायल नितिन को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने आरोपी पार्षद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और फोरेंसिक जांच भी कराई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी पार्षद का नाम पहले भी कई विवादों में सामने आ चुका है, जिससे क्षेत्र में पहले भी तनाव की स्थिति बनी रहती थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने निष्पक्ष और गहन जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

