भाजपा ने जिपं. के 20 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की

दाडिमा से गीता सुयाल व देवलचौड़ बंदोबस्ती से दीपा दर्मवाल पर जताया भरोसा

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की सहमति एवं जिला चुनाव समिति से चर्चा के उपरांत नैनीताल जिला पंचायत के वार्डों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें ओखलकांडा मल्ला से हेमचन्द्र सुयाल, ढोलीगांव से बहादुर सिंह नगदली, दीनीतल्ली से जीवन बर्गली, सरना से रेखा देवी, गहना से ज्योति आर्य, दाडिमा से गीता सुयाल, चौखुटा से गौरव बिष्ट, सिमलखों से आनंद सिंह जलाल, सावल्दे पश्चिमी से दीप चंद,मालधनचौड़ से अनिता आर्य, तलिया से खुशहाल सिंह बिष्ट, गुलजारपुरबंकी से आरती टम्टा, चौरगलिया आमखेड़ा से अनिता बेलवाल, देवलचौड़ बंदोबस्ती से दीपा दर्मवाल, रामड़ी आन सिंह से बेला तोलिया, जंगलिया गांव से अनिल चनौतिया, मेहरागांव से अंबादत्त आर्य, ज्योलीकोट से आशा गिरी, अमृतपुर से भावना रजवार और भवालीगांव से रोहित आर्या को जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी घोषित किया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य