ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

गंभीर रूप से घायल उसके साथी को इलाज के लिये कराया गया भर्ती

खबरों की दुनिया, काशीपुर

ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत गई। जबकि बाइक पर बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आईटीआई थाना क्षेत्र के गौतम नगर हिम्मतपुर निवासी विक्की (20) पुत्र विसर्जन राम बीते शुक्रवार की देर शाम अपने दोस्त विनोद निवासी ग्राम शिवलालपुर डल्लू को उसके घर बाइक से छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान शिवलालपुर डल्लू स्थित कुंज बिहारी कॉलोनी के पास तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक सवार विनोद को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगने से विनोद और विक्की गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी ने 112 पर घटना की सूचना पुलिस को दी। साथ ही दोनों घायलों को लेकर सरकारी अस्पताल आ रहे थे, इसी दौरान विक्की की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गंभीर रूप से घायल विनोद को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें