खबरों की दुनिया, रुद्रपुर
हल्द्वानी मार्ग पर गोकुल नगर के पास सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की जान चली गई। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार विजय कुमार और उनके सात वर्षीय मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम रजपुरा गड़रिया बाग निवासी विजय कुमार (30 वर्ष) अपने पुत्र सिंधु (7 वर्ष) के साथ बाइक से किसी कार्यवश गोकुल नगर की ओर गए थे। इसी दौरान हाईवे पर हल्द्वानी की ओर से आ रही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।


