खबरों की दुनिया, रामनगर
ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बैलपड़ाव चौकी क्षेत्र के हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर हुआ। बीती रात दो युवक बाइक पर सवार होकर गैबुआ से रामनगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर गैबुआ के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार टैक्टर- ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार राशिद अंसारी पुत्र याक़ूब उम्र 25 वर्ष, निवासी मोहल्ला खताड़ी व सलमान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत रामनगर सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने राशिद अंसारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि सलमान को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों की और से तहरीर मिलने पर आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। मृतक पांच भाई बहन थे और वह अविवाहित था। मृतक टाइल-पत्थर लगाने का काम करता था।





