गायों के झुंड से टकराया बाइक सवार, मौत

ऊंचापुल में रात करीब एक बजे हुआ दर्दनाक हादसा

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

आधी रात मुखानी थानाक्षेत्र में बाइक से घर लौट रहा युवक बीच सड़क पर खड़ी गायों के झुंड से टकरा गया। जिससे वह बाइक से गिरकर बुरी तरह लहूलुहान हो गया। उसे एक राहगीर ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस के मुताबिक लामाचौड़ मुखानी निवासी अंकित किरौला (28 वर्ष) पुत्र जसवंत सिंह ढाबा संचालक था। बताया जाता है कि रविवार की रात करीब 1 बजे अंकित बाइक से घर वापस लौट रहा था। ऊंचापुल के पास बीच सड़क गायों का झुंड खड़ा था। संभवत: अंधेरा होने की वजह से अंकित गायों के झुंड को नहीं देख पाया और पूरी रफ्तार से टकरा गया। वह बुरी तरह लहूलुहान पड़ा था और तभी वहां से गुजर एक कार सवार ने  अंकित को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। जयपुर पाडली, लामाचौड़ के ग्राम प्रधान कमल पडलिया ने बताया कि अंकित का लामाचौड़ में ही ढाबा था। उसका एक साल का बेटा है। मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद अंकित का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें