खबरों की दुनिया, रुद्रपुर
थाना आईटीआई में हुई चोरी का वांछित और बिजनौर यूपी के हिस्ट्रीशीटर सुहैल उर्फ सोनू को थाना कुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त फर्जी आधार कार्ड और पहचान छिपाकर किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
शनिवार को खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि नौ अक्टूबर को महुआखेड़ागंज थाना आईटीआई निवासी फईम अहम की बैलजुडी कुंडा स्थित मोबाइल की दुकान से 12 मोबाइल फोन,एक लैपटॉप,एक एलसीडी,एक साउंड बॉक्स चोरी हो गया था। 20 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज होते ही थाना कुंडा पुलिस ने अपनी तफ्तीश को जारी कर दिया। जांच टीम ने जैसे ही सीसीटीवी फुटेज,मोबाइल सर्विलांस और मैनुअल पुलिस ने शुरू की,तो अफजलगढ़ जिला बिजनौर निवासी सुहैल उर्फ सोनू का नाम सामने आया है। तफ्तीश में यह भी पता चला कि अभियु क्त बिजनौर का अपराधी है और कई दिनों से लापता भी है। जब पुलिस ने काशीपुर इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तो पता च ला कि बदमाश फर्जी आधार कार्ड, असल पहचान छिपाकर का शीपुर स्थित किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने 24 अक्टूबर को दबिश देकर अभियुक्त को दबोच लिया और चोरी का माल भी बरामद कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
नौशाद को बेचा था चोरी का सामान
अभियुक्त सुहैल से हुई पूछताछ में यह भी पता चला कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी किए चार मोबाइल, एक लैपटॉप को मोहल्ला गुजरातियान जसपुर निवासी नौशाद आलम को बेचा था और सुहैल की गिरफ्तारी की भनक लगते ही नौशाद फरार हो गया। जिसकी तलाश के लिए एक टीम का गठन भी कर दिया गया है। हिस्ट्रीशीटर सुहैल उर्फ सोनू के खिलाफ अफ जलगढ थाने में तीन,शहर बिजनौर में आर्म्स एक्ट,थाना रेहड़ में दो मुकदमे पंजीकृत है। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि अभियुक्त बेहद शातिर अपराधी है और बिजनौर यूपी का आदतन अपराधी है। जिसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।


