खबरों की दुनिया, भीमताल
मिशन ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशों पर भीमताल पुलिस ने अवैध भांग की खेती को नष्ट करने की कार्रवाई की है।
भीमताल थाना प्रभारी संजीत कुमार राठौर ने बताया कि एंटी ड्रग टास्क फोर्स के साथ मिलकर यह बड़ी कार्रवाई की गई। टीम ने भीमताल क्षेत्र के ग्राम खलड़ी, गाधे, बेरीजाला, खैरोलापत और खैरोला पांडे में लगभग 25 नाली भूमि पर अवैध रूप से उगाई गई भांग की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। पुलिस टीम में एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक विजय मेहता, भीमताल थाना प्रभारी संजीत कुमार राठौर, उप-निरीक्षक महेंद्र राज सिंह, गणेश सिंह राणा, प्रेम नेगी, राहुल राणा, मुन्ना सिंह, रविशंकर पाठक, नरेंद्र सिंह, मनोज पंत और मनमोहन सिंह आदि शामिल रहे।




