भीमताल पुलिस ने अवैध भांग की खेती को किया नष्ट

खबरों की दुनिया, भीमताल

मिशन ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशों पर भीमताल पुलिस ने अवैध भांग की खेती को नष्ट करने की कार्रवाई की है।

भीमताल थाना प्रभारी संजीत कुमार राठौर ने बताया कि एंटी ड्रग टास्क फोर्स के साथ मिलकर यह बड़ी कार्रवाई की गई। टीम ने भीमताल क्षेत्र के ग्राम खलड़ी, गाधे, बेरीजाला, खैरोलापत और खैरोला पांडे में लगभग 25 नाली भूमि पर अवैध रूप से उगाई गई भांग की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। पुलिस टीम में एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक विजय मेहता, भीमताल थाना प्रभारी संजीत कुमार राठौर, उप-निरीक्षक महेंद्र राज सिंह, गणेश सिंह राणा, प्रेम नेगी, राहुल राणा, मुन्ना सिंह, रविशंकर पाठक, नरेंद्र सिंह, मनोज पंत और मनमोहन सिंह आदि शामिल रहे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें