
खबरों की दुनिया, भवाली
पिता-पुत्र के आपसी विवाद में पुत्र ने पिता के सिर डंडे से वार कर हत्या कर दी। घटनाक्रम के अनुसार भवाली भीमताल रोड कैलाश व्यू निवासी राजकुमार सदा शंकर उम्र 68 वर्ष व पुत्र सचिन सदाशंकर उम्र 30 वर्ष के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें कि सचिन सदाशंकर ने डंडे अपने पिता के सिर वार कर दिया। जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को काल कर बुला दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तुरन्त फॉरेसिंक टीम को मौके पर बुलाया। वही टीम ने घटनास्थल से सभी साक्ष्य इकट्ठे किये। मौके पर भारी पुलिस बल व एसपी सिटी क्राइम जगदीश चन्द्र, सीओ प्रभारी दीपशिखा अग्रवाल,व प्रभारी थाना भवाली प्रकाश मेहरा भी मौके पर पहुंचे। तथा आरोपी व मृतक के रिश्तेदारो तथा आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी क्राईम जगदीश चन्द्र ने बताया कि पिता पुत्र दोनो ने शराब पी थी। जिससे कि इनके बीच झगडा हुआ। जिसमें राजकुमार की मौत हो गई। फॉरेसिंक टीम सभी साक्ष्य जुटाकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जायेगा। मृतक सेवानिवृत फौजी था। वही पुत्र नशेड़ी प्रवृति का है। और कोई काम काज भी नही करता था। आये दिन बाप से पैसे माँगता रहता था। जिससे कि इनके बीच में रोज झगड़ा होता रहता था। अभी कुछ वर्ष पूर्व ही इसने पिता पर चाकू से भी वार किया था जिसमें कि मृतक बच चुका था। परन्तु घर का मामला है कहकर इसे माफ कर दिया था। वही पड़ोसी रिश्तेदारो का कहना था कि नशे में रोज झगड़ा करता था, जिसकी शिकायत भवाली थाने में की थी। वारदात की विवेचना एसआई लेखराज कम्बोज कर रहे है।



