एसएसपी मीणा की रणनीति से सलाखों के पीछे पहुंचे बेतालघाट के दबंग

ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान की थी फायरिंग

मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 03 दबोचे, अब तक 9 गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

ब्लॉक बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की वोटिंग के दौरान विगत 14 अगस्त को एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा प्रतिद्वंदी समर्थकों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बेतालघाट पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत तीन आरोपियों को दबोच लिया है। मामले में अब तक पुलि

स 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि विगत 14 अगस्त को हुई इस फायरिंग में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वादी की तहरीर पर थाना बेतालघाट में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य फरार अपराधी सहित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसके बाद थानाध्यक्ष अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश, सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए अथक प्रयास किए गए। इसके परिणामस्वरूप बुधवार को 20 अगस्त को फायरिंग के मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू सहित तीन अपराधियों को जिला लखीमपुर (उत्तर प्रदेश) स्थित भीरा कस्बे में पंजाब मेडिकल स्टोर के पास घेराबंदी कर घटना में प्रयुक्त 01 अदद देशी पिस्टल 32 बोर मय 3 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने एक संदिग्ध थार (UK18U 5002) का पीछा किया। मौके पर आरोपी गुरमीत मेडिकल स्टोर पर दवा लेने उतरा, तभी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अमृतपाल उर्फ पन्नू (30 वर्ष) पुत्र मिन्दर सिंह, निवासी ग्राम रोशनपुर, गूलरभोज (मुख्य आरोपी), गुरमीत सिंह उर्फ पारस (28 वर्ष) पुत्र मनजीत सिंह, निवासी ग्राम बेरिया दौलत, केलाखेड़ा व प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर (32 वर्ष) पुत्र तेजा सिंह, निवासी मुंडिया कला बहादुरगंज बाजपुर, हाल निवासी पिरूमदारा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक अमृतपाल उर्फ पन्नू (मुख्य आरोपी) के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में हत्या के प्रयास में अभियोग पंजीकृत है। वहीं प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर के विरुद्ध थाना रामनगर में 02 अभियोग मारपीट व धोखाधड़ी के पंजीकृत हैं। शेष आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद, उप निरीक्षक साईबर सैल फिरोज, हेका. मंजीत, चोरगलिया, का. संदीप सिंह, रामनगर, का. संदीप दोसाद, रामनगर शामिल थे। इससे पूर्व पुलिस इस प्रकरण में 14 अगस्त को ही 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 2 वाहन सीज कर चुकी है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, शांति भंग करने या असामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में भी ऐसे तत्वों के विरुद्ध कड़ी व सख़्त कार्यवाही जारी रहेगी।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें