
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने नैनीताल जिले में रविवार को भारी से भी बहुत भारी बारिश का अनुमान जारी किया है। साथ ही सोमवार और मंगलवार को भी भारी बारिश होने का अनुमान है। अनुमान है कि नैनीताल जिले में रविवार को कई स्थानों पर अतिवृष्टि होगी। बारिश के तीव्र दौर चलेंगे। नदी, नाले उफान पर आ जाएंगे। तापमान में गिरावट होगी। पूरे जिले में आज रेड अलर्ट रहेगा। इसके साथ ही सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 20 से 22 जुलाई के दौरान खासतौर से पहाड़ों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस बार नैनीताल जिले में अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है। जुलाई में सामान्य तौर पर अभी तक 383.7 मिमी बारिश हो जाती है लेकिन अभी तक 200.4 मिमी बारिश ही हुई है। जो कि सामान्य से 48 प्रतिशत कम है।


