
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/नैनीताल
उउत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव पर लगी रोक को हटा दी है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को बड़ी राहत देते हुए पंचायत चुनाव कराने की अनुमति दे दी है। हाईकोर्ट के इस फैसले से अब प्रदेश में पंचायत चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है। धामी सरकार पंचायत चुनाव पर लगी रोक हटाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद पंचायत चुनाव का नया कार्यक्रम जारी होगा। सभी चुनाव कार्यक्रम तीन दिन आगे बढ़ा दिए गए हैं. हाईकोर्ट 9 जून की नियमावली की वैधता पर आगे भी सुनवाई करेगा। अब कुछ महीने तक के लिए राज्य में निकाय चुनाव टल सकते हैं. हाईकोर्ट में दाखिल 39 याचिकाओं पर नैनीताल हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है।







