
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
राष्ट्रीय नाटय विद्यालय तथा शैलनट के संयुक्त तत्वाधान में एक माह तक होने जा रही अभिनव और नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग ले रहे प्रतिभागियों का ऑडिशन डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में संपन्न हुआ। डॉ. डीएन भट्ट ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को कार्यशाला के दौरान अभिनय ,नाट्य, लेखन, रूप सज्जा,व्यक्तित्व विकास तथा अन्य विविध आयामों का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा तैयार नाटकों का मंचन हल्द्वानी, दिल्ली सहित अन्य नगरों में किया जाएगा ।
ऑडिशन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार जगमोहन रौतेला तथा संचालन डॉ डीएन भट्ट ने किया । जगमोहन रौतेला ने कहा कि हल्द्वानी में इस तरह की कार्यशाला का होना एक बहुत बड़ी बात है । आशा है कि इससे बच्चों को बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा। कई फिल्मों और टेली फिल्मों में अभिनय कर चुके रंगमंच के कलाकार श्रीश डोभाल ने प्रतिभागियों का आह्वान किया कि वे ईमानदारी और गंभीरता से प्रशिक्षण में भाग ले क्योंकि इससे उन्हें अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने का अवसर मिलेगा। शैलनट के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में रंगमंच के विशेषज्ञ श्रीश डोभाल,सुदर्शन जुयाल, दानिश इकबाल, चितरंजन त्रिपाठी आदि भी प्रतिभागियों को विभिन्न विधाओं से परिचित कराएंगे
उन्होंने आनंदा एकेडमी के निदेशक भूपेंद्र सिंह बिष्ट का आभार प्रकट किया कि उनके सक्रिय सहयोग से विद्यालय में एक माह की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है। विद्यालय के निदेशक भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कार्यशाला प्रतिदिन 2 बजे से प्रारंभ होगी। ऑडिशन के निर्णायक श्रीश डोभाल, डीएन भट्ट, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, राजीव शर्मा, गौरव जोशी आदि थे । ऑडिशन के दौरान शैलनट के संयोजक केदार पलडिया सहित आनंदा अकादमी की प्रशासनिक निदेशक दीक्षा बिष्ट, दीपक नौगाई, ललित कर्नाटक, अथर आदि उपस्थित थे।





