अभिनय एवं नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए ऑडिशन आज

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली और शैलनट हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में आनंदा अकादमी में आयोजित होने वाली तीस दिवसीय अभिनय एवं नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए आज (26 अगस्त) को आनंदा अकादमी में आडीशन लिए जायेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए शैलनट के कला निदेशक डॉ.डी.एन.भट्ट और आनंद अकादमी के निदेशक भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रतिभागियों का आडीशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से आये वरिष्ठ रंगकर्मी तथा फिल्मों और टेलीविजन अभिनेता श्रीश डोभाल द्वारा लिये जाएंगे। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का आडीशन दोपहर बाद तीन से पांच बजे तक होगा। वहीं कार्यशाला को लेकर आनंदा अकादमी में आयोजित बैठक में कार्यशाला की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यशाला का शुभारंभ 27 सितंबर को होगा। बैठक में शैलनट के कला निदेशक डॉ.डीएन.भट्ट, ललित कर्नाटक गौरव जोशी, आनंदा अकादमी के निदेशक भूपेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्या मीना बिष्ट आदि ने प्रतिभाग किया।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य