
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली और शैलनट हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में आनंदा अकादमी में आयोजित होने वाली तीस दिवसीय अभिनय एवं नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए आज (26 अगस्त) को आनंदा अकादमी में आडीशन लिए जायेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए शैलनट के कला निदेशक डॉ.डी.एन.भट्ट और आनंद अकादमी के निदेशक भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रतिभागियों का आडीशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से आये वरिष्ठ रंगकर्मी तथा फिल्मों और टेलीविजन अभिनेता श्रीश डोभाल द्वारा लिये जाएंगे। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का आडीशन दोपहर बाद तीन से पांच बजे तक होगा। वहीं कार्यशाला को लेकर आनंदा अकादमी में आयोजित बैठक में कार्यशाला की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यशाला का शुभारंभ 27 सितंबर को होगा। बैठक में शैलनट के कला निदेशक डॉ.डीएन.भट्ट, ललित कर्नाटक गौरव जोशी, आनंदा अकादमी के निदेशक भूपेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्या मीना बिष्ट आदि ने प्रतिभाग किया।

