घर घुसकर दुष्कर्म की कोशिश, पिता को पीटकर किया लहूलुहान

काठगोदाम थानाक्षेत्र के दमुवाढूंगा की घटना, मुकदमा दर्ज

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

कुछ युवक बीती रात काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक युवती के घर घुस गए। उन्होंने युवती के कपड़े फाड़ डाले और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। घर में मौजूद पिता ने विरोध किया तो आरोपियों ने लोहे की रॉड मारकर उन्हें भी लहूलुहान कर लिया। मामले में युवती की तहरीर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी पीड़िता ने बताया कि घटना बीती 7 अक्तूबर की है। रात करीब 10 बजे उनका पूरा परिवार सोने की तैयारी कर रहा था। तभी पड़ोसी चंदू मौर्या, राहुल मौर्या, संजू मौर्या और तनुज मौर्या उनके घर में घुस आए। उसके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ शुरू की, उसके कपड़े फाड़ डाले और अश्लील हरकतें करने लगे। पिता ने बेटी को बचाना चाहा तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से उन पर हमला बोल दिया। पीड़िता ने पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत की। पुलिस के पहुंचने तक आरोपी पिता को अधमरा कर फरार हो गए। घायल पिता को परिजनों ने बेस अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की गहन जांच की जा रही है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें