खबरों की दुनिया, रुद्रपुर
कोतवाली इलाके में एक कार सवार को लिफ्ट देने का इशारा करते हुए चार हमलावरों ने हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव भगवानपुर दानपुर निवासी कपिल बिष्ट ने बताया कि एक जनवरी की तड़के वह एक कर्मचारी को छोड़कर घर लौट रहा था। इस बीच रोडवेज के समीप अचानक चार युवक आये और कार संख्या यूके-04 आर-2756 के आगे आकर लिफ्ट देने का इशारा करने लगे। जब उसने कार रोकी तो हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। उसने बताया कि जब उसके दोस्त रवदीप सिंह, हिमांशु जायसवाल ने बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी घायल कर दिया। शोर बचाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल का आरोप था कि हमलावर जान से मारने की नीयत से आए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


