लिफ्ट देने का इशारा कर कार सवार पर हमला

कोतवाली इलाके की है घटना, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

कोतवाली इलाके में एक कार सवार को लिफ्ट देने का इशारा करते हुए चार हमलावरों ने हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव भगवानपुर दानपुर निवासी कपिल बिष्ट ने बताया कि एक जनवरी की तड़के वह एक कर्मचारी को छोड़कर घर लौट रहा था। इस बीच रोडवेज के समीप अचानक चार युवक आये और कार संख्या यूके-04 आर-2756 के आगे आकर लिफ्ट देने का इशारा करने लगे। जब उसने कार रोकी तो हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। उसने बताया कि जब उसके दोस्त रवदीप सिंह, हिमांशु जायसवाल ने बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी घायल कर दिया। शोर बचाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल का आरोप था कि हमलावर जान से मारने की नीयत से आए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें