खबरों की दुनिया, रुद्रपुर
कोतवाली इलाके में पुलिस से बेखौफ दबंगों ने एक युवक पर हमला कर अधमरा कर दिया। युवक पर हमला तब किया गया जब वह बाजार चौकी में शिकायत करने जा रहा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सुभाष कॉलोनी निवासी जाकिर ने बताया कि 19 अक्टूबर की रात्रि साढ़े 8 बजे वह बाजार जा रहा था। इस बीच नाजिम, अरमान, सूरज, शाहरुख ने घेर लिया और हाथापाई कर बंधक बना लिया। जब वह भागा और बाजार चौकी पुलिस से शिकायत देने जा रहा था तो नौ बजे के करीब फिर अभियुक्तों ने बेटे सुहैल को पकड़ लिया और धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। आनन फानन में बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।


