बद्रीनाथ हाइवे पर सेना की बस पलटी, 7 घायल

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/देहरादून 

उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बद्रीनाथ हाईवे पर सेना के जवानों को ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराने के बाद पलट गई।

चमोली जिले में बुधवार सुबह करीब 8:46 बजे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस के सड़क पर पलटने से उसमें सवार सेना के छह जवानों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि हादसा नंदप्रयाग के पास सोनला में हुआ जहां सैनिकों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी। उन्होंने बताया कि जोशीमठ से रायवाला (देहरादून) जा रही इस बस में चालक के अलावा सेना के 31 जवान सवार थे। दुर्घटना में सेना के छह जवान और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं तथा उन्हें कर्णप्रयाग के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें