
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
परिवार के साथ रामनगर में आयोजित एक शादी समारोह से लौट रहा युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह कार खड़ी कर लघुशंका के लिए उतरा था और तभी एक दूसरी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। उसे पहले रामनगर और फिर हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जबकि घटना को अंजाम देने वाला कार समेत फरार है।
जानकारी के अनुसार वार्ड 21 इंदिरानगर बनभूलपुरा निवासी आरिफ (21 वर्ष) पुत्र मोहम्मद अंसार रविवार को कार से परिवार के साथ रामनगर में आयोजित शादी समारोह में गया था। देर रात वह कार से परिवार के साथ वापस घर लौट रहा था। रास्ते में आरिफ ने लघुशंका के लिए कार रोकी। वह जैसे ही कार से बाहर निकला, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना को अंजाम देने वाला कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। आरिफ को परिजन रामनगर स्थित अस्पताल ले कर पहुंचे, जहां हालत नाजुक होने पर परिजनों ने उसे हल्द्वानी स्थित हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन, आरिफ को मुखानी थानाक्षेत्र स्थित एक निजी चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुखानी थाने के एसआइ राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। जबकि रामनगर कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि मामले में तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।



