

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के 12 जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) की समस्त ग्राम पंचायतों के सदस्यों, ग्राम पंचायतों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों एवं जिला पंचायतों के सदस्यों के निर्वाचन का कार्यक्रम उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल के अनुपालन में 25.06.2025 से होने वाली नामांकन समेत अन्य कार्यवाहियों अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दीं हैं। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने एक अधिसूचना जारी की है।







