अमित हत्याकांड: लोगों ने हाईवे किया जाम, चौकी घेरी, पुलिस ने भांजी लाठियां

सोमवार को हुई थी बंटाईदार के 10 वर्षीय बेटे अमित की हत्या

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

काठगोदाम में सोमवार को हुई 10 वर्षीय अमित मौर्या की हत्या से आक्रोशित परिवार वालों ने बुधवार को मल्ला काठगोदाम पुलिस चौकी का घेराव कर हाईवे जाम कर दिया गया। डेढ़ घंटे में कई किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी। जाम खुलवाने और लोगों को पुलिस चौकी से बाहर करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं। पुलिस की सख्ती के बाद नाराज भीड़ को लौटना पड़ा।

बता दें कि बीते 4 अगस्त को गौलापार के पश्चिमी खेड़ा काठगोदाम में रहने वाले 10 वर्षीय अमित मौर्या पुत्र खूबकरन मौर्या दोपहर करीब साढ़े 12 बजे घर से कोल्डड्रिंक खरीदने के लिए निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा और अगली सुबह घर से करीब 100 मीटर दूर उसकी लाश एक घर के पीछे दफन मिली। अमित का सिर और दाहिना हाथ धड़ से अलग था, जो बुधवार तक नहीं मिला। परिजन पहले दिन से ही पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। बुधवार को लोग अपना आपा खो बैठे। मौत की जानकारी पर खूबकरन के मूल निवास बरेली से बड़ी संख्या में लोग काठगोदाम पहुंच गए। जिसके बाद भारी भीड़ मल्ला काठगोदाम चौकी पहुंच गई और नैनीताल हाईवे जाम करते हुए हत्यारे को फांसी देने व अमित का सिर व हाथ बरामद करने की मांग करने लगे। करीब डेढ़ घंटे तक जाम की वजह से नैनीताल रोड पर कई किमी लंबा जाम लग गया। लोग पुलिस की सुनने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने बल पूर्वक लोगों को सड़क से हटाया। लोग सड़क से तो हट गए, लेकिन पुलिस चौकी का घेराव करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि आक्रोश की वजह से पुलिस का काफी समय बर्बाद हुआ और जांच में बाधा उत्पन्न हुई। पुलिस टीमें अमित के सिर व हाथ की तलाश कर रही है। हत्यारोपी से भी लगातार पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

 

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें