खाई में गिरने से अल्मोड़ा के हेड कांस्टेबल की मौत

खबरों की दुनिया, नैनीताल

भवाली-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर भवाली के डाकारोली के पास खाई में गिरने से अल्मोड़ा में तैनात एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। खटीमा के खेतलसनड़ा निवासी हेड कांस्टेबल छुट्टी बिताने के बाद अपनी बाइक से बीते सोमवार की रात को वापस ड्यूटी पर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क पर बाइक गिरी देखकर पुलिस को सूचित किया। बाइक सवार खाई में गिरा मिला। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बाइक सवार को खाई से रेस्क्यू कर सीएचसी भवाली भेजा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का की शिनाख्त 46 वर्षीय उमेश सिंह कुंवर पुत्र पुष्कर सिंह कुंवर निवासी खेतलसनड़ा खटीमा के रूप में हुई।बताया जा रहा है कि वह देर रात अल्मोड़ा जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर नियंत्रण खोकर खाई में जा गिरे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उमेश सिंह की मौत हो गई थी। एसएसआई आसिफ खान ने बताया कि उमेश सिंह अल्मोड़ा पुलिस में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात थे, छुट्टी में अपने घर खटीमा गए थे। बताया कि शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें