नैनीताल जनपद में आज खुले रहेंगे सभी स्कूल

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

गुरुवार दिनांक 7 अगस्त 2025 को अवकाश संबंधित एक फर्जी आदेश विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में भेजा जा रहा है। जो पूर्णतया गलत है, इस प्रकार का आदेश जिला कार्यालय नैनीताल द्वारा जारी नहीं किया गया है। जो पूर्णतया फर्जी आदेश है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने अवगत कराया कि दिनांक 7 अगस्त को अवकाश संबंधी कोई भी आदेश जिला अधिकारी कार्यालय के माध्यम से जारी नहीं किया गया है। संज्ञान में आया है कि कतिपय व्हाट्सएप ग्रुपों में छुट्टी सबंधित आदेश प्रसारित व प्रचारित किया जा रहा है जो गलत है। उन्होंने अवगत कराया कि इस संबंध में संबंधित व्यक्ति के बारे में जानकारी ली जा रही है साथ ही पुलिस को सूचना देकर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें