उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

पिथौरागढ़ व बागेश्वर में सतर्क रहने के निर्देश

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

उत्तराखंड में मॉनसून जमकर बरस रहा है। कई जिलों में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां और बढ़ेंगी। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट है। स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ और भूस्खलन से सावधानी बरतने की सलाह दी है। नैनीताल और चम्पावत में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश होगी। पर्यटकों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। देहरादून और हरिद्वार: हल्की बारिश और तेज हवाएं दिन को सुहाना बनाएंगी। वहीं ऊधमसिंह नगर में अगले 48 घंटों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें