
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर विगत 14 अगस्त को नैनीताल में हुए घटनाक्रम को लेकर जिला पंचायत के अधिवक्ता रवींद्र सिंह बिष्ट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि “महोदय, मैं जिला पंचायत, नैनीताल का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे 20 वर्षों से अधिक समय तक माननीय उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल और उत्तराखंड लोक सेवा अधिकरण, नैनीताल पीठ में जिला पंचायत की ओर से मुकदमों का संचालन करने का अवसर दिया। किन्तु दिनांक 14.08.2025 को मतदान समय के दौरान मतदान केंद्र परिसर से पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से खतरनाक हथियारों से लैस एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों द्वारा जिला पंचायत के पाँच निर्वाचित सदस्यों का अपहरण करने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण, जिन्होंने उन्हें अपहरणकर्ताओं से बचाने का कोई प्रयास नहीं किया, जिससे आम जनता में भय का माहौल पैदा हो गया और जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्याक्ष के चुनाव प्रभावित हुए। अतः मैं तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत, नैनीताल के अधिवक्ता के पद से मुक्त होने के लिए बाध्य हूँ। धन्यवाद।




