बच्ची के अपहरण की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पड़ोसी के घर खेलने गई बच्ची को की थी अगवा करने की कोशिश

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े 5 साल की बच्ची को अगवा करने की नाकाम कोशिश करने के आरोपी को बनभूलपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार नई मस्जिद आस्ताना मस्जिद के पास रहने वाले आबिद की 5 साल की बेटी घर से कुछ दूर रहने वाली दूसरी बच्ची के घर खेलने गई थी। उसके घर के पास ही बैठे इंदिरानगर छोटी लाइन में रहने वाला अरबाज उसके पीछे लग गया और उस घर तक पहुंच गया, जहां वह खेलने गई थी। यहां से उसने बच्ची को अगवा करने की कोशिश की, लेकिन लोगों की सतर्कता के चलते वह नाकाम रहा। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें