नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

थाना ट्रांजिट कैंप की 27 जून की है घटना

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में 11 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया है। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय के अनुसार सिडकुल महिला कर्मी ने तहरीर सौंप बताया था कि 27 जून को वह ड्यूटी गई थी। घर पर उसकी 11 वर्षीय बेटी अकेली थी। जिसका फायदा उठाते हुए ग्राम धावनी बुजुर्ग खजुरियां बिलासपुर व हाल निवासी फुलसुंगा निवासी 40 वर्षीय अनिल कुमार उर्फ बबलू आया और नाबालिग बेटी से अश्लील हरकतें करते हुए शारीरिक शोषण किया।

महिला ने बताया कि जब वह लौटी तो बेटी डरी सहमी हुई थी। जब उससे इसका कारण पूछा तो उसने अपने साथ हुई घिनौनी हरकत की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद देर शाम आरोपी अनिल कुमार को घर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें