शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का लगाया आरोप

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/काशीपुर

एक युवती ने एक युवक के खिलाफ 12 साल तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और मारपीट का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

काशीपुर निवासी एक युवती ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से है और सिलाई-बुनाई करके अपना जीवन यापन करती है। उसके घर से करीब 200 मीटर दूर आरोपी विनोद का परिवार रहता है। बताया कि आरोपी एक सीएससी सेंटर चलाता है। उसने पीड़िता को नौकरी देने और सरकारी योजनाओं से पैसा दिलाने का लालच दिया। इसी दौरान पिछले करीब 12 सालों से आरोपी ने उसके साथ प्रेम प्रसंग रखा और शादी का झांसा भी देता रहा। बताया कि वह आरोपी की बातों पर विश्वास करती रही और इस दौरान कई बार गर्भवती भी हुई। हर बार आरोपी गर्भपात की गोलियां खिलाकर उसका गर्भ गिरा देता था। कहा कि आरोपी विनोद कानूनी कार्रवाई करने पर उसे जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। आरोप है कि उसने करीब चार साल पहले चुपचाप एक महिला से शादी कर ली। आरोप है कि विनोद अपनी पत्नी से छिपकर लगातार पीड़िता से संबंध बनाता रहा।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें