एआई से बनी तस्वीरों और वीडियो को बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप

-महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति और उसके जीजा पर किया मुकदमा दर्ज

खबरों की दुनिया, काशीपुर

एक महिला ने अपने पति पर एआई से उसकी अश्लील तस्वीरें व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। वहीं आरोपी पति के जीजा पर संबंध बनाने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है। आरोपों के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

काशीपुर निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि उसके पति निवासी जिला बिजनौर यूपी ने मोबाइल से 14 जून को व्हाट्सएप पर अपमानजनक संदेश भेजे और बाद में उसकी एआई से जनरेट की गई नग्न तस्वीरें भेजकर उसे धमकाना शुरू कर दिया। बताया कि 18 जुलाई को काशीपुर कोर्ट परिसर के पास पति उसके पास आया और तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर धमकी देने लगा कि मेरी बात नहीं मानी, तो तेरे नग्न फोटो वायरल कर देंगे। बताया कि उसी रात पति ने एक और आपत्तिजनक संदेश भेजा। 20 जुलाई को आरोपी पति के जीजा ने भी मोबाइल से व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर आपत्तिजनक बातें कहीं। तहरीर में बताया कि पति, जीजा और अन्य लोग लगातार उसे मैसेज व करके एआई से नग्न वीडियो बनाकर और यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें