
खबरों की दुनिया,रुद्रपुर
थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में 16 अक्टूबर को पांच साल की बच्ची को प्रलोभन देकर हवस का शिकार बनाने की कोशिश करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
सीओ सदर प्रशांत कुमार ने बताया कि 16 अक्टूबर की दोपहर को गंगापुर रोड थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक व्यक्ति पांच साल की मासूम बच्ची को प्रलोभन देकर जंगल में ले गया और दुष्कर्म की कोशिश की। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर निर्माणाधीन भवन में बैठे युवक भागे। तो अभियुक्त मौके से फरार हो गया था। यहां बच्ची नग्न अवस्था में मिली। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए दरोगा अकरम अहमद और महेश कांडपाल की टीम बनाई गई। सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन में अभियुक्त को चिह्नित कर लिया। 18 अक्टूबर की शाम को पुलिस ने दबिश देकर मूलरूप से गुनाह खमरिया बंडा पुवायां शाहजहांपुर यूपी व हाल पता कृष्णा कॉलोनी निवासी राजीव लाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने बच्ची को चॉकलेट दिलाने का प्रलोभन दिया और सुनसान जंगल में ले जाकर दुष्कर्म की योजना बनाई थी। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
