शादी समारोह से 12 लाख की नकदी व जेवर चोरी करने का आरोपी धरा

एसएसपी ने दो बड़ी चोरियों का किया खुलासा, 30 लाख का माल बरामद

खबरों की दुनिया, रामनगर 

एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी ने नगर में हुई दो बड़ी चोरियों का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस की सटीक रणनीति और लगातार प्रयासों से शादी समारोह में हुई हाई-प्रोफाइल चोरी और एक अन्य आवासीय चोरी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी ने बताया कि 3 नवंबर को टीयारा रिजॉर्ट में आयोजित एक विवाह समारोह के दौरान शातिर चोरों ने मेहमान बनकर एक बैग चोरी कर लिया था, जिसमें करीब 12 लाख रुपये नकद, सोने के आभूषण और एक मोबाइल फोन था। इस मामले में पीड़ित विकास अग्रवाल निवासी संभल (उत्तर प्रदेश) की तहरीर पर 13 नवंबर को कोतवाली रामनगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी मध्य प्रदेश के कुख्यात सांसी गिरोह से जुड़े हैं। पुलिस ने मध्य प्रदेश में दबिश दी, जहां आरोपी फरार मिले, लेकिन मौके से चोरी किया गया बैग बरामद कर लिया गया। बैग से 12 लाख रुपये नकद, सोने की अंगूठी और कान की बालियां बरामद की गईं। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

तीस लाख के स्वर्णाभूषण बरामद : 

एसएसपी ने दूसरी चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि 8 दिसंबर को रामनगर के लखनपुर निवासी सुमन पत्नी नरेंद्र के घर से करीब 30 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण चोरी हुए थे। पुलिस ने 16 दिसंबर को एक आरोपी नवदीप शर्मा को गिरफ्तार किया, जबकि एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से दो सोने के बिस्किट, दो चूड़ियां और दो कड़े बरामद किए गए, जिनकी पहचान पीड़ित द्वारा की गई। एसएसपी ने सफल पुलिस टीम को 2500 रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की और आमजन से सतर्क रहने की अपील की।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें